
वाराणसी ।भारत की प्रमुख संगठन “भारत सुरक्षा परिषद” की 42 वीं वार्षिकोत्सव एवं राष्ट्रीय अवार्ड (अलंकरण) समारोह – 2025 का आयोजन भारत सुरक्षा परिषद ,उत्तर प्रदेश शाखा द्वारा देश की सांस्कृतिक नगरी वाराणसी में रविवार को पराड़कर स्मृति भवन के गर्दे सभागार वाराणसी संपन्न हुई, जिसमें भारतीय मूल के विभिन्न क्षेत्रों से कला,संगीत सांस्कृतिक, शिक्षा विधि पत्रकारिता ,साहित्य, शिक्षा, सामाजिक कार्य आदि में विशिष्ठ एवं अतुलनीय योगदान करने वाले प्रतिभाशाली विशिष्ठजनों में विधि एवं समाज सेवा के लिए श्री अतीन्द्र चतुर्वेदी तथा महिला सशक्तिकरण एवं समाज सेवा के लिए श्रीमती नीता सिंह को बनारस – श्री, एवं चिकित्सा सेवा के लिए वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट चिकित्सक डा.विजय प्रताप सिंह को बनारस- रत्न तथा शिक्षा एवं साहित्य सेवा के लिए डॉ.सुजीत कुमार द्विवेदी तथा पत्रकारिता सेवा के लिए वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा (नई दिल्ली) को साहित्य – भूषण ,राष्ट्रीय सम्मान – पत्र अवार्ड (अलंकरण)- 2025 एवं अंग वस्त्रम से सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही ऐसे विशिष्ठ प्रतिभाशाली विशिष्ठ जनों श्रीमती नीता सिंह, डा.सुजीत कुमार द्विवेदी एवं डा.विजय प्रताप सिंह को भारत सुरक्षा परिषद की आजीवन सदस्यता भी प्रदान की गई ।
इस अवसर पर भारत सुरक्षा परिषद द्वारा शास्त्रीय संगीत वादन एवं गायन की प्रस्तुति प्रसिद्ध संगीतकार प.सुखदेव मिश्र के सानिध्य और जुगलबंदी में की गई तथा हास्य काव्य संगोष्ठी का भी सफल आयोजन कवि कुमार हेमंत की देखरेख में किया गया।
इस अवसर पर भारत सुरक्षा परिषद की वार्षिकोत्सव अंक( स्मारिका )भारत दर्पण – 2025 का भी लोकार्पण मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथिगण द्वारा संयुक्त रूप से गया।
ज्ञातव्य हो कि समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व महानिदेशक, परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य सेवाएँ, उत्तर प्रदेश शासन डा.ओ.पी.सिंह थे। परिषद के अध्यक्ष डा.अरविंद गांधी ने संस्था का विस्तृत परिचय दिया।
समारोह में मुख्य अतिथि ने परिषद के इस कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा के साथ कहा कि संस्था द्वारा विभिन्न विषयों के प्रतिभाओं की खोज करते हुए उन्हें सम्मानित करना आज के समय एक बड़ा एवं पुनीत कार्य है। ऐसे कार्य के लिए प्रत्येक समाजसेवी को आगे आकर भारत सुरक्षा परिषद का सहयोगी के कार्य करने चाहिए।
मुख्य अतिथि पूर्व महानिदेशक, परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य सेवाएँ, उत्तर प्रदेश शासन डा.ओ.पी.सिंह ने संस्था द्वारा ऐसे कार्यक्रम समारोह आयोजित करने और समाज के एक सजग प्रहरी के रूप में वर्षों से कार्य करने के संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यगण को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी ।समारोह में अध्यक्षता कर रहे कार्यक्रम संयोजक एवं भारत सुरक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डा.जे.पी.सिंह ने रहे।
समारोह में उपस्थित सभी गणमान्यजन और विशिष्ठजनो के प्रति सह – कार्यक्रम संयोजक एवं सचिव डा. ज़मीरुल इस्लाम ने स्वागत किया तथा धन्यवाद ज्ञापन परिषद की मुख्य सचिव डा.सविता पूनम ने किया। समारोह में सर्वश्री युगुल किशोर विश्वकर्मा,सचिव – राजकुमार सिंह ,संयुक्त सचिव – चौधरी कैलाश सिंह, डा.सुल्तान खान, अशोक कुमार विश्वकर्मा, भैरव विश्वकर्मा, प.सुखदेव मिश्र, लक्ष्मण जी शर्मा,सोनी चक्रवाल,शशि वर्मा,राजेश प्रजापति,डा.नवल किशोर सिंह,नीलम त्रिपाठी इत्यादि प्रमुख विशिष्टजन उपस्थित थे।
