
वाराणसी। केन्द्रीय कारागार में रविवार को श्री सर्वेश्वरी समूह बाबा भगवान राम ट्रस्ट व अघोर परिषद ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। श संभव राम के निर्देशन में आयोजित इस सेवा कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ अधीक्षक राधाकृष्ण मिश्र ने अवधूत भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर की। सर्वेश्वरी त्वम् पाहिमाम्… की वंदना करते हुए ट्रस्ट सदस्यों ने भगवान अवधूत राम की आरती उतारी। चिकित्सा शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. वीपी. सिंह, डॉ. रंजन नारायण, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज, डॉ. राजेश, डॉ. वी.एन. राय, डॉ. आशुतोष, डॉ. भावेश, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. कुशल, जनरल फिजिशियन डॉ. एच.एस. सिंह, डॉ. विवेक सिंह तथा न्यूरो विशेषज्ञ डॉ. आयुष्मान सिंह व डॉ. सुमन्त सहित कई चिकित्सकों ने बंदियों का परीक्षण कर दवाइयाँ वितरित कीं। एक्यूपंचर विशेषज्ञ डॉ. रंजन ने भी अपनी सेवाएँ प्रदान कीं।
आँखों की जांच कराने वाले बंदियों को निर्धारित तिथि पर चश्मा जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर का आयोजन अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम पड़ाव और प्रयागराज शाखा के संयुक्त सहयोग से किया गया। इस अवसर पर सुरेश सिंह, पारसनाथ यादव, देशरतन पाण्डेय, शाखा मंत्री अरुण श्रीवास्तव, मनीष सिंह, अभिषेक हरीश तिवारी, कौशल सिंह आदि थे।
वरिष्ठ अधीक्षक ने सर्वेश्वरी समूह व सहयोगी ट्रस्टों का आभार व्यक्त किया।
