
नई दिल्ली/वाराणसी। वाराणसी के युवा बॉडीबिल्डर राकेश यादव ने दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित मिस्टर नार्थ इंडिया बाड़ी बिल्डिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए।
उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से आए सैकड़ों प्रतिभागियों के बीच राकेश ने अपनी कैटेगरी में बेहतरीन फिजीक और उत्कृष्ट कंडिशनिंग के दम पर दबदबा बनाया।
प्रतियोगिता में राकेश की स्टेज प्रेज़ेंस, पोज़िंग और कट्स को देखकर जजों ने उन्हें सर्वसम्मति से विजेता घोषित किया।
अपनी उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए राकेश ने कहा,
“मैं वाराणसी से हूँ और दिल्ली में इस बड़े मंच पर दो गोल्ड जीतना मेरे लिए गर्व का पल है। यह जीत मेरी मेहनत, अनुशासन और मेरे सपोर्ट सिस्टम का नतीजा है।”
आयोजकों ने राकेश के प्रदर्शन को “टॉप-लेवल एथलेटिक स्टैंडर्ड” बताते हुए कहा कि उनकी यह जीत भविष्य में नेशनल और इंटरनेशनल स्टेज पर उनकी मजबूत दावेदारी की तरफ संकेत करती है।
राकेश की इस उपलब्धि से वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल के फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग समुदाय में उत्साह की लहर है। सोशल मीडिया पर भी फैन्स और फिटनेस प्रेमी उनके दोहरे स्वर्ण को लेकर बधाइयों दे रहे हैं।
