
छूटे गणना प्रपत्रों की जमा-दारी और मैपिंग में तेजी लाने पर जोर
वाराणसी। समाजवादी पार्टी कार्यालय अर्दली बाजार में सोमवार प्रातः 11 बजे सपा के अनुसांगिक संगठनों (फ्रंटल एवं प्रकोष्ठों) के जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसआईआर प्रक्रिया के अंतर्गत छूटे हुए गणना प्रपत्रों को शीघ्र इकट्ठा कर जमा कराने तथा मैपिंग कार्य को तेज करने पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने निर्देश देते हुए कहा कि जहां भी बीएलओ को मैपिंग में दिक्कत आ रही हो, वहां तुरंत कार्यकर्ता सहयोग के लिए तैनात हों। छूटे हुए गणना प्रपत्रों को इकट्ठा कर समय से बीएलओ को उपलब्ध कराना प्राथमिकता हो। उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया में अब केवल तीन दिन शेष हैं, ऐसे में फ्रंटल और प्रकोष्ठों के सभी पदाधिकारी पूरी तत्परता के साथ जुटकर लक्ष्य पूरा करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यालय प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट मांग रहा है, लेकिन वाराणसी में फीडिंग का कार्य धीमा चल रहा है, जिसकी वजह सर्वर समस्या बताई जा रही है।अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने की तथा संचालन जिला प्रवक्ता संतोष यादव “बबलू एडवोकेट” ने किया।
बैठक में जितेंद्र पटेल, शशी यादव, अभिषेक मिश्रा आरडी, ओ.पी. पटेल, राहुल यादव, डॉ. दिलशाद अहमद, सुनील यादव, केशनाथ यादव, रविन्द्र नाथ एडवोकेट, अखिलेश यादव, राजेंद्र प्रसाद, रामकुमार यादव, धर्मवीर पटेल, विनोद सिंह, रवि सेठ, संजय बाबा, सुभाष और विनोद शुक्ला सहित कई पदाधिकारियों ने सहभागिता की।
