
वाराणसी। भारत विकास परिषद् काशी प्रदेश प्रान्त उत्तर मध्य क्षेत्र द्वितीय की नीलकण्ठ शाखा ने बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से पुष्य नक्षत्र पर निःशुल्क स्वर्णप्राशन शिविर का आयोजन किया। यह शिविर कृष्णा आयुर्वेद के सहयोग से डॉ. नमिता बरनवाल के क्लीनिक नमर्ष होमियोकेअर, अर्दली बाजार (उलफत कंपाउंड के सामने, निकट बरनवाल औषधि केंद्र) में लगाया गया। शिविर में पैदाइशी बच्चों से लेकर 16 वर्ष तक के 32 नौनिहालों को स्वर्णप्राशन की खुराक दी गई। आयोजन में संस्कार प्रकल्प के गतिविधि संयोजक राजीव गुप्ता, सह-गतिविधि संयोजक विशाल कपूर, संरक्षक प्रवीण श्रीवास्तव, पूर्व सचिव प्रदीप श्रीवास्तव, संदीप सिंह, रवि प्रकाश बरनवाल सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।
