रिपोर्ट उपेन्द्र कुमार पांडेय

 

आजमगढ़।शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुटोला निवासी टिंकल अग्रवाल पुरानी कोतवाली पर सर्राफा की अपनी दुकान चलाते है। इनका 26 वर्षीय बड़ा बेटा किशन अग्रवाल भी अपने पिता के साथ रहकर कामकाज में हाथ बंटाता था। रोज की तरह ही रात में अपने कमरे में सोने गया और बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे के आसपास उनकी हालत बिगड़ती देख परिजन आनन फानन में किशन को हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान हार्ट अटैक के चलते मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही समाज में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में व्यवसाई उनके पैतृक आवास पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शोक संवेदना व्यक्त कर रहे है।

हालांकि आजकल युवाओं में हार्ट अटैक से मौत की घटना ज्यादातर देखने को मिल रही है। इस दौरान शोक संवेदना व्यक्त करने उनके आवास पर भाजपा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी अखिलेश मिश्र गुड्डू, भाजपा नेता रामदर्शन यादव, सभासद मोहम्मद अफजल, व्यापारी नेता मनोज बरनवाल, रोटरी क्लब अध्यक्ष श्रेय अग्रवाल, समाज सेवी ऋत्विक जायसवाल, आशीष गोयल, सुनील अग्रवाल गप्पू, गौरव अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राय अनूप कुमार श्रीवास्तव, दीपक अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, गिरिराज सिंघल, श्रीकांत खेतान, अपूर्व श्रीवास्तव, राघव खेतान सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *