वाराणसी। डीएवी पीजी कालेज के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के विद्यार्थियों का दल शैक्षणिक भ्रमण पर बुधवार को मिर्जामुराद स्थित महावन पुरास्थल गया। पुरातात्विक प्रशिक्षण के लिए गए एम.ए अन्तिम वर्ष के दो दर्जन विद्यार्थियों के दल को कालेज के प्राध्यापक एवं पुराविद डॉ. ओम प्रकाश कुमार ने महावन पुरास्थल पर पुरातात्विक प्रशिक्षण प्रदान किया।वाराणसी के मातलदेई से लगभग 5 किलोमीटर दक्षिण में स्थित महावन पुरास्थल पर उत्खनन प्रक्रिया की बारीकी को समझा। पुरातात्विक प्रशिक्षण में विद्यार्थियों ने महावन पर पुरातात्विक सर्वेक्षण, पुरातात्विक छायांकन, खात निर्धारण, खुदाई, खात से पुरावस्तुओं का संग्रह, अनुभाग तैयारी, स्तरों की पहचान एवं निर्धारण, मृद्भांड अहाता से पात्रों की पहचान, कालक्रम निर्धारण, अनुभाग आरेखन, तैराकी के लिए मृदा संग्रह, कोयला का संग्रह, साईट नोट बुक लेखन, पुरावशेष रजिस्टर आदि बिन्दुओं पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। डॉ. ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों के भविष्य के लिए काफी उपयोगी और महत्वपूर्ण है।

पुरातात्विक प्रशिक्षण के लिए गए दल को कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर सत्यगोपाल जी एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रशांत कश्यप ने शुभकामना दी। डा. सीमा, डा. मनीषा सिंह एवं डा. ज्योति सिंह ने सहयोग किया

उल्लेखनीय है कि वर्त्तमान सत्र में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरात्तव विभाग द्वारा महावन पुरास्थल, वाराणसी में उत्खनन कराया जा रहा है, जिस पर पुरातात्विक उत्खनन कार्य पुराविद डा. प्रभाकर उपाध्याय के निर्देशन में चल रहा है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *