वाराणसी। वेमुरी श्री रामचंद्र मूर्ति कुसुमांबा मेमोरियल ट्रस्ट ,श्री राम तारक आंध्रा आश्रम के द्वारा काशी में गरीबों का सेवा कई वर्षों से कर रही है। इसमें गरीबों को निशुल्क चिकित्सा सेवा, उचित गरीबों को जांच, निशुल्क दवाई, शुगर जांच कर दवा वितरण की जाती है। केंद्र रविवार को देवनाथपुरा में आंध्रा आश्रम के कैलाश भवन में संचालित किया जाता है। काफी संख्या में मरीज लाभान्वित होते हैं। ट्रस्ट के द्वारा प्रतिवर्ष लगभग 40 बच्चों का पढ़ाई का फीस बंगाली टोला इंटर कॉलेज एवं दुर्गा चरण गर्ल्स इंटर कॉलेज में जमा किया जाता है। शिवाला स्थित माता आनंदमई अस्पताल को ट्रस्ट के द्वारा एक वाटर कूलर, एक्वागार्ड, बीपी मशीन, 10 दीप स्टैंड, दो वील चेयर, 20 चादर, शुगर जांच मशीन आदि दान के रूप में अस्पताल के सचिव डॉक्टर सुनील कुमार मिश्रा को ट्रस्ट के सदस्यों ने प्रदान किया। जिससे अनेक गरीबों को सहायता मिल सके। सीवीबी सुब्रह्मण्य, निश्चला ने एक वाटर कूलर और एक्वागार्ड गरीबों के भी अस्पताल को दान दिया।
इस अवसर पर अस्पताल के सचिव डॉ मिश्रा ने ट्रस्ट के सदस्यों को सम्मानित किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी वी वी सुंदर शास्त्री,ट्रस्टी वी वी सीताराम, वी उमा,श्रीमती निसचला ,तुलसी गजानन जोशी, वी वी एस पी गणेश, रमना मूर्ति, सुमित आदि शामिल थे।