
चन्दौली।बहादुरपुर स्थित इलेक्ट्रो – होम्योपैथिक मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में इलेक्ट्रो -होम्योपैथिक के जन्मदाता डॉ. काउंट सीजर मैटी की 217 वीं जयंती के अवसर पर इलेक्ट्रो – होम्योपैथिक से उपचार और भारत में उपयोगिता” विषयक संगोष्ठी सम्पन्न हुई ।
उपस्थित जनों ने डा.काउंट सीजर मैटी के कृतियों पर प्रकाश डाला। तथा उनके द्वारा इलेक्ट्रो – होम्योपैथिक चिकित्सा विज्ञान की खोज को पूरी दुनिया में आमजन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम और उपयोगी बताया।
समारोह के मुख्य अतिथि इलेक्ट्रो – होम्योपैथिक मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन डा.अरविंद गांधी रहे।
डा.गांधी ने कहा कि इलेक्ट्रो – होमियोपैथिक चिकित्सा विज्ञान एक मितव्ययी चिकित्सा प्रणाली है जो भारत में इसकी उपयोगिता महत्वपूर्ण है। जिसकी जनमानस में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन डा .सुल्तान खान ने किया।
इस अवसर पर डा.सविता पूनम, डा.जेड.इस्लाम,डा.शहवाज खान, डा.बेलाल शाह, डा .राजकुमार सिंह, डा.अब्दुल रफीक, डा.परवेज खान, डा.सुहेल खान,संजय कुमार इत्यादि प्रमुख लोग उपस्थित थे।
