
(नजर न्यूज नेटवर्क/खेल डेस्क)
वाराणसी। बीएलडब्लू के फुटबॉल मैदान पर एआईएफएफ एलिट यूथ (अंडर-18) फुटबॉल लीग के अंतर्गत आज खेले गए मुकाबले में इंटर काशी फुटबॉल अकादमी और एआईएफएफ अकादमी, भुवनेश्वर के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इंटर काशी की शुरुआती बढ़त के बावजूद भुवनेश्वर की टीम ने शानदार वापसी करते हुए मैच को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया।
मैच की शुरुआत से ही इंटर काशी फुटबॉल अकादमी ने आक्रामक खेल दिखाया। खेल के 16वें मिनट में यमन ने गोलकीपर के हाथ से छूटी गेंद को गोल में पहुंचाकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद प्रथम हाफ की समाप्ति से पहले 40वें मिनट में यमन ने एक और शानदार गोल दागते हुए इंटर काशी को 2-0 से आगे कर दिया।
द्वितीय हाफ में एआईएफएफ अकादमी, भुवनेश्वर ने खेल की रफ्तार बढ़ाई और लगातार हमले किए। इसका नतीजा 72वें मिनट में अमन कालरा के बेहतरीन गोल के रूप में सामने आया, जिससे स्कोर 2-1 हो गया। इसके बाद मैच और अधिक रोमांचक हो गया। खेल के 80वें मिनट में कामगोल हव डान्सील ने सटीक गोल करते हुए मुकाबले को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा किया। अपने शानदार प्रदर्शन के लिए कामगोल हव डान्सील को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर मुश्ताक अली (लक्ष्मण अवार्डी) ने प्रदान किया। मैच प्रारंभ होने से पूर्व डॉ. मेजर अरविंद कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर मुश्ताक अली, सत्येंद्र बहादुर सिंह, भैरव दत्त, अरुणेंद्र कुमार पांडेय एवं अली अफजाल सहित खेल प्रेमी मौजूद रहे।
