
वाराणसी। रविवार को बनारस लोकोमोटिव वर्क (बी एल डब्लू) वाराणसी में संस्थान ब.रे.का के तत्त्वावधान में काशी काव्य संगम द्वारा आयोजित भव्य काव्य गोष्ठी एवं डॉ. शिव प्रकाश “साहित्य” पुस्तक पद्मोद – एक साहित्यिक अनुभव का विमोचन एवं लोकार्पण वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ I
कवियों में मुख्य रूप से सुप्रसिद्ध कवि इंजीनियर राम नरेश “नरेश ” , आलोक सिंह बेताब, अखलाक खान भारतीय, डॉ. नशीमा निशा, संध्या श्रीवास्तव, झरना मुखर्जी , नागेश शांडिल्य, भुलक्कड़ बनारसी , करुणा सिंह , संजना श्रीवास्तव, धाना पुरी आदि रहे I
डॉ. शिव प्रकाश “साहित्य” का अद्भुत साहित्य प्रेम, हिंदी के विकास एवं संबर्धन तथा चंद्रा साहित्य परिषद (ट्रस्ट) के लिए अविस्मिरणीय साहित्यिक योगदान के लिए उन्हें चंद्रा साहित्य परिषद (ट्रस्ट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि इंजीनियर राम नरेश “नरेश को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया I
