वाराणसी। जनपद में लगातार बढ़ रही ठण्ड एवं घने कोहरे को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक, वाराणसी द्वारा विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन का आदेश जारी किया गया है। जारी कार्यालय ज्ञाप के अनुसार जनपद वाराणसी में संचालित प्री-प्राइमरी से कक्षा-12 तक के समस्त निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड सहित अन्य सभी बोर्डों के विद्यालयों का संचालन समय परिवर्तित कर दिया गया है। आदेश के तहत दिनांक 12 जनवरी से सभी विद्यालय प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे। यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि ठण्ड व कोहरे के प्रतिकूल प्रभाव से बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके। जिला विद्यालय निरीक्षक ने निर्देशित किया है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।
