
वाराणसी। भारतीय शिक्षा बोर्ड (बीएसबी) की वाराणसी शाखा कार्यालय का भव्य उद्घाटन मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गुरुवार को भुवनेश्वर नगर कॉलोनी अर्दली बाजार में संपन्न हुआ। कार्यालय का उद्घाटन बोर्ड के चेयरमैन डॉ. एन. पी. सिंह (आईएएस, सेवानिवृत्त) ने किया। इस अवसर पर शिक्षा जगत से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
डॉ. एन. पी. सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में देश को ऐसी शिक्षा की आवश्यकता है जो आत्मगौरव, भारतीयता, नैतिकता, नेतृत्व क्षमता और वैश्विक दृष्टि का विकास करे। इसी उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा भारतीय शिक्षा बोर्ड का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय शिक्षा बोर्ड एक राष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड है, जिसके प्रमाणपत्र सीबीएसई के समकक्ष मान्यता प्राप्त हैं। इसके पाठ्यक्रम में एनसीईआरटी के साथ भारतीय ज्ञान परंपरा और प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष विषय जोड़े गए हैं, जिससे विद्यार्थियों को नीट और जेईई जैसी परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त कोचिंग की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि बोर्ड का उद्देश्य केवल रोजगारपरक शिक्षा देना नहीं, बल्कि ऐसे नागरिक तैयार करना है जो देश को विश्व स्तर पर नेतृत्व प्रदान कर सकें। कक्षा 1 से कंप्यूटर शिक्षा, कक्षा 6 से कौशल विकास और कक्षा 9 से 12 तक अनिवार्य स्किल, शारीरिक व प्रायोगिक शिक्षा दी जा रही है।
वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के खुलने से पूर्वांचल क्षेत्र में बोर्ड की शैक्षणिक योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जा सकेगा। इस अवसर पर प्रो. ब्रज भूषण ओझा, प्रो. राकेश यादव, नंदलाल सिंह,राजन विश्वकर्मा,पूर्वी उत्तर प्रदेश समन्वयक बृज मोहन,विकास बरनवाल ,अंजनी कुमार सिंह,संजय श्रीवास्तव सहित अनेक शिक्षाविद् व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
