
रिपोर्ट अनुपम भट्टाचार्य
वाराणसी।वार्ड नंबर 61 के पार्षद अशोक सेठ के नेतृत्व में पांडे हवेली चौराहा पर बाबा तिलभांडेश्वर मंदिर के रास्ते तिलभांडेश्वर गेट (द्वार ) का शिलान्यास किया गया।
मंदिर के महंत शिवानंद गिरी महाराज जी ने विधि विधान से पूजा पाठ किए।
कार्यक्रम के दौरान बंगाली टोला इंटर कालेज के प्रधानाचार्य क्षेत्रिय जन उपस्थित रहे।
आयोजन में रूप से अजय जायसवाल, मुन्ना लाल यादव, राम बाबू यादव, पन्ना लाल, रविंदर सिंह गिल, दीपक जी सहित अनेकों उपस्थित रहे।
