
वाराणसी। जनपदीय सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिता के अंतर्गत भाषण, चित्रकला एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन उदय प्रताप इंटर कॉलेज, वाराणसी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना रहा।
इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. उमाकांत सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रमेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने सभी निर्णायकों का अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के डॉ. राघवेन्द्र प्रताप सिंह, श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।
प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर अपने विचारों, चित्रों एवं नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रभावशाली संदेश दिया।
प्रतियोगिता परिणाम (संक्षेप में)
भाषण प्रतियोगिता:
प्रतिभागियों ने यातायात नियमों, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, तेज गति के दुष्परिणाम तथा सुरक्षित ड्राइविंग जैसे विषयों पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए।
चित्रकला प्रतियोगिता:
छात्राओं ने रंगों के माध्यम से सड़क सुरक्षा, दुर्घटना रोकथाम और जीवन की सुरक्षा का सशक्त संदेश दिया। पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलदहिया, कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज सहित अन्य विद्यालयों की छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता:
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने आमजन को यह संदेश दिया कि छोटी-छोटी लापरवाहियाँ भी बड़े हादसों का कारण बन सकती हैं। प्रस्तुतियों ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ. रमेश प्रताप सिंह, जो कि जनपदीय नोडल अधिकारी भी हैं, ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करती हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि छात्र-छात्राएं स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
