वाराणसी। महावीर मंदिर (अर्दली बाजार) में बाबा अमरनाथ आश्रम एवं महावीर कुंड निगरानी समिति की ओर से बाबा अमरनाथ के निर्वाण दिवस के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धा, सेवा और समर्पण का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी और देर शाम तक भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने वालों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर साईं नाथ महाराज मंदिर का भव्य श्रृंगार किया गया, जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो उठा। भजन-कीर्तन और जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने बाबा अमरनाथ को नमन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। आयोजन की व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रहीं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड और समिति के संयुक्त तत्वावधान में स26जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

भंडारे का संयोजन मंदिर के महंत एवं समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र द्विवेदी ‘बब्बू महाराज’ के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में समिति के महामंत्री और सिविल डिफेंस कलेक्ट्रेट प्रखंड के डिवीजनल वार्डेन संजय कुमार राय, पार्षद अशोक मौर्या, प्रदीप सोनकर, मनोज सोनकर, अजय श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने सेवा कार्य में सक्रिय सहभागिता निभाई और आयोजन की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *