वाराणसी। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद में व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “My India, My Vote” निर्धारित की गई है। 25 जनवरी 2026 को पड़ने वाले साप्ताहिक अवकाश को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन कुमार ने जनपद के समस्त कार्यालय प्रभारियों को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि 25 जनवरी को अवकाश होने की स्थिति में सरकारी कार्यालयों में अधिकारी एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ 23 जनवरी या 24 जनवरी 2026 को भी दिलाई जा सकती है। सामान्य स्थिति में शपथ ग्रहण कार्यक्रम 25 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे अथवा सुविधानुसार आयोजित किया जाएगा।
निर्देशों के अनुसार जनपद के सभी स्कूलों एवं शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न रचनात्मक एवं शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इनमें वाद-विवाद, चर्चा, निबंध, चित्रकला, पोस्टर, स्किट, गीत एवं पेंटिंग जैसी गतिविधियां शामिल होंगी, जिनका उद्देश्य विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों और मतदान के महत्व से परिचित कराना है।
प्रशासन ने सभी विभागों एवं शिक्षण संस्थानों से निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है। यह आयोजन नागरिकों में मताधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
