वाराणसी। बनारस की महिलाओं को और अधिक सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग (भारत सरकार) के महिलाओं के लिए प्रौद्योगिकी और उपयोगिता कार्यक्रम के अंतर्गत साईं इंस्टिट्यूट ने महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें उद्यमिता के क्षेत्र में उतारना रही है ताकि उनके कौशल से भारतीय अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूती मिल सके। उसी कड़ी में शनिवार को केनरा बैंक बाबतपुर के ब्रांच मैनेजर अमित राय ने प्रशिक्षित महिला इंदु के द्वारा स्थापित इंदु बुटिक एवं फैब्रिक शॉप का उद्घाटन बसनी में किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक अमित राय ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। महिलाओं को उनकी आत्मनिर्भरता के लिए और व्यावसायिक अवसर प्रदान करने से समृद्धि की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इससे और महिलाएं प्रेरित हो सकेगी। इस प्रकार के प्रोजेक्ट्स महिलाओं को उनके कौशलों को सुधारने में मदद कर सकते हैं, जिससे उन्हें समाज और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद मिल सकती है। साथ ही हमारा बैंक साईं इंस्टिट्यूट द्वारा प्रशिक्षित महिलाओं को अपना उद्यम स्थापित करने के लिए इच्छुक महिलाओं को मदद भी करेगी। इस अवसर पर आई.पी.आर. एक्सपर्ट एवं उद्यमिता मोटिवेटर संजय रस्तोगी ने कहा कि एक महिला को अगर सशक्त बनाया जाता है तो वे पूरे परिवार को सशक्त बनाने के साथ समाज में भी परिवर्तन लाती है। आने वाले पीढ़ी का भी मार्गदर्शन करती । कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी ने लाखों परिवारों को गरीबी से बाहर निकालने और रोजगार पैदा करने में मदद की है । इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर विकास गौरव, आर्यावर्त फाउंडेशन के अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला, डिजिटल डिज़ाइनर अनुपमा दुबे, सीमा पाण्डेय, इंदु देवी, रोहणी विश्वकर्मा आदि लोग उपस्तिथ रही |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *