
वाराणसी। भारत विकास परिषद के तत्वावधान में चल रहे स्वामी विवेकानंद जयंती माह के अंतर्गत भारत विकास परिषद ‘वरुणा’ शाखा द्वारा जानकी विद्या मंदिर इंग्लिश स्कूल परिसर में निःशुल्क एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य बच्चों एवं किशोरियों में एनीमिया की समय पर पहचान कर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना रहा।
शिविर में एनीमिया की जांच चिकित्सक डॉ. शिप्रा धर की निगरानी में की गई। जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की जांच की गई और आवश्यक परामर्श भी दिया गया। चिकित्सकों ने संतुलित आहार, आयरन युक्त भोजन तथा नियमित स्वास्थ्य जांच पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद ‘वरुणा’ शाखा के अध्यक्ष प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, सचिव नीतू सिंह, जे.पी. सिंह, दिनेश जायसवाल एवं निर्मल सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। परिषद पदाधिकारियों ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित होकर समाज में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सेवा के कार्य लगातार किए जाते रहेंगे।
