
वाराणसी। नागरिक सुरक्षा प्रधान कार्यालय, चेतगंज में आयोजित सात दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन पहले बैच के अंतिम दिन स्वयंसेवकों की लिखित परीक्षा के साथ संपन्न हुआ। परीक्षा से पूर्व प्रशिक्षणार्थियों को संपूर्ण प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का पुनरावलोकन कराते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। इसके पश्चात आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें प्रशिक्षण में शामिल सभी 120 स्वयंसेवकों को सफल घोषित किया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सदानंद गुप्ता ने कहा कि नागरिक सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण इकाइयों का विस्तार गांव-गांव तक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक निस्वार्थ भाव से सेवा करते हुए राहत एवं बचाव कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे प्रशिक्षित स्वयंसेवकों को सही मायनों में ‘आपदा मित्र’ कहा जा सकता है।
कार्यक्रम में उप नियंत्रक जितेन्द्र देव सिंह ने स्वागत भाषण दिया, जबकि संचालन एडीसी इरफानुल होदा ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संयोजन एडीसी इरफानुल होदा एवं विवेक कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर चीफ वार्डेन विनोद गुप्ता, डिप्टी चीफ वार्डेन अविनाश अग्रवाल, डिवीजनल वार्डेन वी.वी. सुंदर शास्त्री, कन्हैया लाल, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन अरविन्द विश्वकर्मा, अभिषेक जायसवाल, दिलीप पांडेय, संदीप, अंजनी सिंह, विनय मिश्रा सहित बड़ी संख्या में नागरिक सुरक्षा पदाधिकारी एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
