
वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक डा प्रवीण तोगड़िया ने कहा हिन्दू समाज को समझाने की जरूरत है जहां भी हिन्दू बंटा वहां कटा। संगठन की हिन्दू हेल्पलाइन से समाज की मदद की जा रही है। बुधवार को सिध्दगिरी बाग स्थित ध्रुव जी सोनी के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता व संगठन बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि चुनाव में सपा बसपा कांग्रेस सहित कई दल मुसलमानो के पीछे लगे रहे। परिणाम वोट ओवैसी की पार्टी को मिला।
पत्रकार वार्ता में डा तोगड़िया ने कहा कि सेक्युलर राजनीति करने वाले दलों को यह समझना होगा कि भारत के मुसलमान उनके साथ नहीं है।
उन्होंने कहा कि आजादी के पहले महात्मा गांधी भी मुसलमानो के हितैषी बनते थे। लेकिन वे मोहम्मद अली जिन्ना के साथ थे।अब इन दलों को राजनीति बदलनी होगी।
