
रिपोर्ट:- अश्विनी
वाराणसी ।काशी की आस्था और विरासत बचाने का संकल्प के साथ महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माननीय श्री नाना भाऊ पटोले जी तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ,पूर्व मंत्री माननीय श्री अजय राय जी ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी का विधिवत दर्शन–पूजन किए दोनों नेताओं ने पूजा-अर्चना कर बाबा से देश व प्रदेश के लिए सद्बुद्धि, न्याय और सनातन परंपरा की रक्षा की कामना की।
दर्शन–पूजन के उपरांत दोनों नेता लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर काशी की सनातन परंपरा, सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक अस्मिता की रक्षा का संकल्प लिया गया।काशी केवल एक नगर नहीं, बल्कि सनातन चेतना और मोक्ष की अवधारणा का जीवंत केंद्र है, जिसकी रक्षा करना हम सबका दायित्व है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष महाराष्ट्र नाना भाऊ पटोले ने कहा कि काशी आकर बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन करना सौभाग्य की बात है। हमने बाबा से प्रार्थना की है कि वे देश और प्रदेश की सरकार को सद्बुद्धि दें, ताकि काशी की ऐतिहासिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान सुरक्षित रह सके।मणिकर्णिका घाट केवल एक घाट नहीं, बल्कि मोक्ष की अवधारणा का प्रतीक है। यहाँ की चिता की अग्नि सदियों से जल रही है,जिस मणिकर्णिका घाट का संरक्षण लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी ने किया।
इस अवसर पर महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष नाना भाऊ पटोले , प्रदेश अध्यक्ष अजय राय , जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल , महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे , फसाहत हुसैन बाबू , दुर्गा प्रसाद गुप्ता,सतनाम सिंह , मनीष मोरोलिया,चंचल शर्मा , मनोज वर्मा मनू,परवेज ख़ान रवि , रोहित दुबे ,ओमप्रकाश ओझा , विनीत चौबे , अनुभव राय , किशन यादव , अनुपम राय ,कुँवर यादव,समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
