कोटि अर्चन सत्रयाग का दो दिवसीय सम्पूर्ति सत्र प्रारम्भ

 

वाराणसी। श्रीविद्या देशिक प्रवर आचार्य श्रीदत्तात्रेयानंदनाथ (पं.सीताराम कविराज) जी के आविर्भाव शताब्दी महोत्सव का दो दिवसीय सम्पूर्ति समारोह गुरुवार को प्रारम्भ हुआ।

नगवा, गणेशबाग स्थित श्रीविद्या साधना पीठ में चल रहे 21 दिवसीय कोटि अर्चन सत्रायाग की पूर्णाहुति के अवसर पर एक करोड़ मंत्रों से अर्चना के बाद गुरुवार को एक लाख माँ ललिता के नामों से यज्ञ वेदी में होम किया गया साथ ही माँ ललिता महात्रिपुरसुन्दरी का स्वर्णाभिषेक किया गया।

*श्वेत तिल एवं केसर युक्त अक्षत से दी गयी आहुतियां-* कोटि अर्चन के सम्पूर्ति समारोह में प्रातःकाल से ही ललिता होम का शुभारंभ हुआ। पीठाध्यक्ष स्वामी प्रकाशानंदनाथ के पावन सानिध्य में 21 भूदेवों द्वारा पंचभूत संस्कार, आगम पद्धति के अनुसार कुषकंडिका, कुण्ड पूजन के उपरांत अष्ट वाग्देवता पूजन कर यज्ञ प्रारंभ किया गया। श्रीललिता के एक लाख नामों की आहुतियां केसर युक्त अक्षत, श्वेत तिल, कुमकुम, द्राक्षा, गुग्गल, गोघृत, मधु, विविध मेवों, विविध पुष्पों, लौंग, इलाइची आदि पदार्थों से दी गयी।

*64 उपचारों से हुई माँ ललिता की अर्चना-* सम्पूर्ति समारोह में माँ ललिता महात्रिपुरसुंदरी का 64 उपचारों से पूजन किया गया। इसके बाद नौ आवरण पूजन के पश्चात माँ का स्वर्ण श्रृंगार किया गया। इस मौके पर श्रीचक्र राज का महाभिषेक, महागणपति क्रम, सहस्त्र मोदकार्चन, दैनिक सपर्या, कलश स्थापना, सर्वतोभद्र मण्डल पूजन किया गया। कार्यक्रम सचिव प्रो.श्रीकिशोर मिश्रा एवं सह सचिव डॉ. दीपक कुमार शर्मा के संयोजन में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ।

महोत्सव में मुख्य रूप से यूपी के पूर्व मुख्य अपर सचिव हिमांशु कुमार, विवेक चतुर्वेदी, अपूर्व चतुर्वेदी, प्रो. हृदय रंजन शर्मा, न्यायमूर्ति हितेश अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, प्रो. उपेंद्र त्रिपाठी, सुनील मिश्रा, अनंत देव तिवारी, डॉ. रवि अग्रवाल, रविशंकर शुक्ल, श्रीकांत तिवारी, मिलन टण्डन, विजय सिंह, राजेन्द्र सिंह, पीयूष मोहित, दीप चक्रवर्ती आदि दीक्षित साधक शामिल रहे।

आयोजन के सह सचिव डॉ. दीपक शर्मा ने बताया कि सम्पूर्ति समारोह में माँ ललिता को अंतिम दिन रात्रि जागरण के साथ संगीत सपर्या भी अर्पित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *