
वाराणसी। बीएलडब्लू के फुटबॉल मैदान पर एआईएफएफ एलिट यूथ 18 वर्षीय फुटबॉल लीग के अंतर्गत आज इंटर काशी फुटबॉल अकादमी वाराणसी ने आरकेएम अकादमी, छत्तीसगढ़ को 6-0 से पराजित कर पूरे अंक प्राप्त कर लिए। खेल के 25 वें मिनट में इंटर काशी फुटबॉल अकादमी के कप्तान मोहम्मद कैफ ने शानदार ड्रिबलिंग करते हुए बाल को नेट में उलझाकर स्कोर 1-0 कर दिया। 36 वें मिनट में यमन शेरान ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन-चार खिलाड़ियों को काटकर गेंद नेट में उलझा दिया और स्कोर हो गया 2-0 प्रथम हाफ की समाप्ति तक यह स्कोर इंटर काशी फुटबॉल अकादमी वाराणसी के पक्ष में बना रहा। द्वितीय हाफ में एक बार फिर इंटर काशी फुटबॉल अकादमी ने पूरे मैच पर अपनी पकड़ बनाई और एस बैते द्वारा 52 वें मिनट में गोलकर स्कोर 3-0 कर दिया गया ।
इंटर काशी फुटबॉल अकादमी के कप्तान मोहम्मद कैफ ने शानदार खेल दिखलाते हुए लगातार तीन गोल किए और इसी के साथ उनकी हैट्रिक भी पूरी हुई। यह तीनों गोल 59, 68 और 71 वें मिनट में इंटर काशी के पक्ष में आए।
इंटर काशी के मोहम्मद कैफ को मैन ऑफ द मैच का सम्मान काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर भुवन चंद्र कापड़ी ने दिया। खिलाड़ियों से परिचय अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर शफीर अहमद ने प्राप्त किया। लीग का यह मैच अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर और लक्ष्मण एवार्डी मुश्ताक अली और इंटर काशी के दिनेश नेगी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर डा.(मेजर) अरविन्द कुमार सिंह अरुणेंद्र कुमार पांडे ,अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर राकेश जोशी एवं भैरव दत्त उपस्थित रहे।
