
रिपोर्ट:- सन्तोष कुमार चतुर्वेदी
बिहार। कैमुर शनिवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम, कैमूर द्वारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन के नेतृत्व में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाहरणालय, कैमूर से जगजीवन स्टेडियम तक लगभग 2 किलोमीटर के मैराथन का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया, जिसमें—प्रथम स्थान: पुष्पा कुमारी,द्वितीय स्थान: नसीब खातून,तृतीय स्थान: कुमारी आकृति
अन्य प्रतिभागी: रोशनी कुमारी सहित अन्य बालिकाओं ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, रेखा कुमारी (डीपीओ, आईसीडीएस), प्रियंका राज (डीपीएम, डब्ल्यूसीडीसी), मोहन (जिला परियोजना अधिकारी, जलशक्ति विभाग) सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।
जागरूकता मैराथन का आयोजन की शुरुआत सुबह 7:00 बजे मैराथन के साथ हुई। यह मैराथन समाहरणालय, कैमूर से प्रारंभ होकर जगजीवन स्टेडियम तक गई। इसमें जिले की छात्राओं, महिला कर्मियों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मैराथन के माध्यम से स्वास्थ्य और बालिका शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे जिला परिषद कार्यालय के सामने स्थित मैदान मेंं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा स्वयं पौधा लगाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जिला पदाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि
”बेटियां हमारे समाज का भविष्य हैं। आज किया गया यह वृक्षारोपण हमारी बेटियों के उज्ज्वल और सुरक्षित भविष्य का प्रतीक है। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी है जिसे हमें मिलकर निभाना है।”
सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया तथा बालिका सशक्तिकरण के प्रति समाज को जागरूक करने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना एवं सकारात्मक सामाजिक वातावरण का निर्माण करना है।
