
वाराणसी। वाराणसी के ऊँडीकोट ग्राम स्थित के.के.जी. स्पाइसेज़ की प्रबंध निदेशक गरिमा राय को उनके उत्कृष्ट उद्यमशील योगदान के लिए लखनऊ स्थित राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल में आयोजित एक गरिमामय समारोह में वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि गरिमा राय वाराणसी जनपद से ‘किसान सम्मान’ प्राप्त करने वाली एकमात्र उद्यमी हैं, जिससे क्षेत्र में हर्ष और गौरव की भावना व्याप्त है।
इस अवसर पर उद्यान एवं रेशम विज्ञान विभाग के अपर मुख्य सचिव बी. एल. मीणा, कृषि निदेशक लखनऊ डॉ. पंकज त्रिपाठी, तथा अपर मुख्य सचिव, कृषि विभाग रविन्द्र कुमार सिंह की विशिष्ट उपस्थिति रही। अतिथियों ने अपने कर-कमलों द्वारा श्रीमती राय को सम्मानित किया और उनके कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
वक्ताओं ने कहा कि गरिमा राय की उपलब्धि केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि महिला उद्यमिता, आत्मनिर्भर भारत और सशक्त नेतृत्व का प्रभावशाली उदाहरण है। उन्होंने अनुशासन, दूरदर्शिता और निरंतर परिश्रम के बल पर उद्योग जगत में विशिष्ट पहचान स्थापित की है। उनका कार्य युवाओं एवं नवोदित उद्यमियों के लिए प्रेरणास्रोत बन रहा है।
समारोह के अंत में उपस्थित गणमान्यजनों ने गरिमा राय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की कि वह आने वाले समय में नए कीर्तिमान स्थापित कर प्रदेश का मान बढ़ाती रहेंगी।
