
मतदान का अधिकार हमारे लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है:- मुख्य वक्ता, कुलसचिव राकेश कुमार।
वाराणसी।सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन रविवार को योगसाधना केन्द्र में किया गया।
इस अवसर पर “My India My Vote” (Citizen at the Heart of Indian Democracy) थीम पर एक भव्य कार्यक्रम शपथ के साथ आयोजित हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय के अध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी और छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता कुलसचिव एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि मतदान का अधिकार हमारे लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। “मतदान का अधिकार हमारे लोकतंत्र की नींव है। यह अधिकार हमें अपने भविष्य का फैसला करने का मौका देता है। मैं सभी से अपील करता हूँ कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां नागरिकों को अपने नेता चुनने का अधिकार है। वोट देना लोगों को ऐसे प्रतिनिधि चुनने का मौका देता है, जो विकास का काम करें, जन सुविधाओं को बेहतर बनाएं और समाज की समस्याओं का समाधान करें।
अध्यक्षता करते हुए विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं चीफ प्रॉक्टर प्रो जितेन्द्र कुमार कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोगों को, खासकर युवा और पहली बार वोट देने वालों को, चुनाव में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के लिए मनाया जाता है। “वोट देना लोकतंत्र में एक अहम जिम्मेदारी भी है। हमें अपने मताधिकार का प्रयोग सोच-समझकर करना चाहिए और अपने देश के भविष्य को सुरक्षित बनाना चाहिए।
संचालन करते हुए सामाजिक विज्ञान विभाग एवं छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो शैलेश कुमार मिश्र ने कहा कि मतदान एक जिम्मेदारी है जिसे हमें निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने मताधिकार का प्रयोग सोच-समझकर करना चाहिए और अपने देश के भविष्य को सुरक्षित बनाना चाहिए।
इस कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षता कर रहे प्रो जितेन्द्र कुमार एवं कुलसचिव श्री राकेश कुमार के द्वारा सभी को चुनाव सक्रिय भागीदारी के लिए शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव राकेश कुमार, प्रो शंभू नाथ शुक्ल, प्रो महेन्द्र पांडेय, डॉ विशाखा शुक्ला, डॉ रविशंकर पांडेय, सुनील कुमार चौधरी अध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र उपस्थित रहे।
