वाराणसी। गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर काशी हिन्दी विद्यापीठ द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार,पत्रकार, फिल्म निर्माता प्रभात वर्मा को डायरेक्टेड के समकक्ष विशेष मानद सम्मान विद्या वाचस्पति सम्मान से सम्मानित किया गया।

श्री वर्मा को यह विशेष मानद सम्मान सम्मान काशी हिंदी विद्यापीठ के कुलाधिपति सुख मंगल सिंह मंगल और प्रयागराज के पूर्व न्यायाधीश चंद्रपाल सुकुमार ने वाराणसी महानगर के रामकटोरा स्थित महामना मालवीय सभागार में काशी सेवा समिति प्रेरणा और हिंदी प्रचारिणी सभा लेखक कवि कलाकार परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित काशी काव्य गीत गजल महाकुंभ में दिया।

काशी हिंदी विद्यापीठ के कुल सचिव इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने बताया कि श्री प्रभात वर्मा को उनकी सुदीर्य हिंदी सेवा,सारस्वत साधना और कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए डायरेक्टरेट के समकक्ष की मानद उपाधि विद्या वाचस्पति सम्मान से सम्मानित किया गया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ.हरेन्द्र हर्ष, अति विशिष्ट अतिथि,डॉ.राम अवतार पाण्डेय,हरिप्रसाद अधिकारी एवं श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश,अभिमन्यु पाण्डेय सहित दिग्गज हस्तियां मंच पर उपस्थित रहे। अध्यक्षता निराला शब्द संवाद मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.ओमप्रकाश द्विवेदी ओम ने की।

इस कार्यक्रम के आयोजक अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद् के संस्थापक एवं प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा के प्रदेश संयोजक कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक, अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष,डॉ.प्रमोद वाचस्पति,

राष्ट्रीय महासचिव कवि सिद्धनाथ शर्मा ‘सिद्ध’ ने बताया कि इस कार्यक्रम में विशेष रूप से विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों का सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *