वाराणसी।त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में सनातन के ध्वजवाहक, काशी के सांसद एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी का 73वां जन्मदिवस मैदागिन स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर परिसर में हवन पूजन एवं भव्य प्रसाद वितरण के साथ मनाया गया। परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन हुआ तथा उनकी समृद्धि और यश के साथ लंबी उम्र के लिए आराधना की गई। वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अंबरीश सिंह भोला ने कहा कि 17 सितंबर 1950 को पैदा हुए पीएम नरेंद्र मोदी का रविवार को 73वां जन्मदिवस है. 26 मई 2014 को भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद 2019 में एक बार फिर अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करने वाले नरेंद्र मोदी मौजूदा समय में विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में हैं। पीएम की दीर्घायु के लिए हम लोगों ने वैदिक ब्राह्मणों के साथ यज्ञ कुंड में यज्ञशाला में हवन करके और प्रार्थना की है। इस अवसर पर श्री अम्बरीश सिंह भोला, वाराणसी मण्डल प्रभारी, उमेश सिंह, महानगर महामंत्री, सौरभ सिंह महानगर कोषाध्यक्ष, बाबू यादव महानगर मंत्री, दिनेश अग्रहरी, महानगर मंत्री, वैभव मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष, गणेश वर्मा , दीपक वैश्य समाजसेवी, रवि विश्वकर्मा, अमन श्रीवास्तव, सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *