वाराणसी। द इन्स्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेन्टस ऑफ़ इंडिया शाखा की ओर से सोमवार को सनबीम कॉलेज ऑफ वूमेन भगवानपुर में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। काउंसलर की भूमिका में शाखा की पूर्व अध्यक्ष सीए. सुदेशना बसु ने बताया कि आज कल की इस बढ़ती महँगाई में हम अपनी जरूरत की चीजों को पूरा करने के लिए निवेश करना भूल जाते हैं। हमें जरूरत के साथ-साथ किस तरह से और कहां-कहां निवेश करना चाहिए, ये कभी नहीं भूलना चाहिए। यही छोटी-छोटी निवेश आपको आने वाले समय में लाभ पहुंचाती है। आप जागरूक होंगे और लोगो को भी जागरूक करेंगे। उन्होंने विभिन्न प्रकार की जानकारी दी। कहा कि युवाओ के साथ साथ अभिभावकों में भी जागरूकता लाने की जरूरत है। कार्यक्रम में 400 से अधिक छात्र – छात्राओं की उपस्थिति रही। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सीए. अनिल कुमार अग्रवाल, सनबीम कॉलेज के प्रधानाचार्य, डॉ.विभा श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य, डॉ. सौरभ सैन, मुख्य परिचालन अधिकारी संदीप मुखर्जी, शिक्षक आदि थे।