वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में प्रदेश सरकार के आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  डॉ दयाशंकर मिश्र ”दयालू” ने सोमवार को जनसुनवाई की । इस दौरान उन्होंने समक्ष आए हुए मामलों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पीड़ितों की समस्याओं को प्राथमिकता के स्तर पर निस्तारित करें।

मंत्री डा.दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीब वर्ग के हितो की रक्षा कर रही है। कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश की बदहाल दशा को संवारकर विकास की नई दिशा दी। कहा कि प्रदेश की योगी सरकार जनता के लिए समर्पित सरकार है। कहा कि जनता और शासन के मध्य सदैव संवाद बना रहना चाहिए, तभी हम जनता की दुख,तकलीफ और समस्याओं से रूबरू हो पाएंगे,और तभी समस्याओं के समाधान का मार्ग प्रशस्त होगा।

आज जनसुनवाई के दौरान मंत्री डा.दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बंधित विभाग के अफसरों कोई निर्देश भी दिया। जनसुनवाई में सड़क निर्माण, सीवर समस्या नाली समस्या जमीन से संबंधित समस्याओं को भी निस्तारित किया गया। इस दौरान वाराणसी के थाना चौक निवासिनी फरियादी श्रीमति छाया देवी ने अपनी पुत्री सुनीता प्रजापति के आंत में सूजन सहित पेट में पथरी होने की बात कही और धनाभाव के कारण ईलाज ना करा पाने की असमर्थता जताते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद मांगी। कोटवां निवासिनी रहम बीबी पत्नी स्व.मोहम्मद अयूब ने आवंटित आवास में कब्ज़े को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।इसी क्रम में सेवानिवृत्त होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा.उपेंद्र राय ने अपने एरियर भुगतान को लेकर गुहार लगाई। एक अन्य मामले में वाराणसी निवासी मंगल प्रसाद जायसवाल ने कंपनी गार्डन मैदागिन से होटल बारादरी तक मार्ग की साफ-सफाई और लाइट सम्बंधित समस्या को लेकर प्रार्थनापत्र दिया। इसी तरह बच्छाव निवासी विवेक सिंह ने अपने मोहल्ले की 200 मीटर लंबी जर्जर और खस्ताहाल सड़क के निर्माण हेतु आयुष मंत्री के स्वनिधि से निर्माण कराने का आग्रह किया जिसे आयुष मंत्री द्वारा स्वीकार लिया गया। इसके अतिरिक्त अन्य कई मामलों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आयुष मंत्री डा.दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने संबंधित विभाग को अविलंब कार्यवाई के निर्देश दिए और कई मामलों का त्वरित निस्तारण किया।

जनसुनवाई में कार्यालय प्रभारी शिवशरण पाठक, मंत्रीजी के पीआरओ गौरव राठी, कौशल मिश्रा, इंद्रेश मिश्रा (बबलू ),हरदत पाठक, दिलीप यादव, राजेश वर्मा, सौरभ पाठक, जय विश्वकर्मा, सुनील मिश्रा, सागर मुलानी आदि सहयोगी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *