रिपोर्ट अशरफ आदिल

प्रयागराज । फूलपुर में प्रति वर्ष की भगति इस वर्ष भी भाजपा के जिलामंत्री रोहित केसरी के पूरे टीम के नेतृत्व में प्रिंस टाइल्स के निर्देशक अनिल केसरी उर्फ राजन द्वारा सामूहिक भंडारे में जिले एवं प्रदेश के भाजपा पदाधिकारी अपनी उपस्थिति दिया एवं प्रसाद ग्रहण किया सर्वप्रथम भगवान शिव शंकर का रुद्राभिषेक यजमान राधे श्याम केसरी द्वारा पुरोहित पंडित श्याम नारायण द्विवेदी गौर मंत्रोचार द्वारा पूजन व सुंदरकांड आरती किया गया और महिलाओं ने भजन कीर्तन किया एवं भजन सम्राट विकास मिश्रा द्वारा अशोक अंजान की पूरी टीम ने झांकी राधा कृष्ण शंकर जी की झांकी प्रस्तुति की जिसमें भक्तों ने खूब सरोहा इसके अलावा फूलपुर नगर पंचायत के समस्त कस्बा वासियायो एवं क्षेत्रवासीय ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया मंच का संचालन प्रसिद्ध वरिष्ठ समाजसेवी पंडित श्रवण कुमार त्रिपाठी उर्फ पप्पू नेता पूरे महारथ ने किया इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष फूलपुर अमरनाथ यादव प्रतापपुर ब्लॉक प्रमुख शशांक मिश्रा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सचिन गोस्वामी अनिरुद्ध पटेल विमलेश पटेल जिला महामंत्री डॉक्टर कमलेश मिश्रा बीहिप उपाध्यक्ष नगर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्रा उर्फ काका जिला प्रचारक प्रेम सागर विभाग सह प्रचारक प्रमोद जी शोभनाथ चौरसिया गौरी शंकर चौरसिया रवि पांडे गजन पांडे जगदीश गुप्ता डॉ राजेश चौरसिया नवीन चौरसिया राजू केसरी प्रिंस केसरी राकेश अहम केसरी केसरी उर्फ पोदा रामबाबू केसरी राजेंद्र प्रसाद एडवोकेट राजदेव गुप्ता आलोक गुप्ता राकेश केसरी उर्फ बिल्लू अभय त्रिपाठी राधा कृष्ण केसरी अमन केसरी आदित्य केसरी शिवलाल केसरी सूर्यांश केसरी गौरव केसरी राजा बिहारी के अलावा फूलपुर प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल सिंह कस्बा इंचार्ज दुर्गेश राय हेड कांस्टेबल दूधनाथ यादव के साथ वरिष्ठ पत्रकार रमेश पांडे मिथिलेश यादव संपादक कुश कुमार द्विवेदी राकेश पांडे आनंद पांडे सभासद बलवंत मौर्य सभासद धीरज मोर्य संजय मौर्य राजू पाल हरिश्चंद्र पाल राज केसरी पिंटू दिनकर पिंटू केसरी सावन दिनकर कुलदीप केसरी लाला क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के भी लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *