कलाकार संगीत के क्षेत्र में स्वयं की एक अलग पहचान बनाये-रविन्द्र जायसवाल
वाराणसी। काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के तत्वाधान में गायन प्रतियोगिता के अंतिम दिवस बुधवार को कमिश्नरेट ऑडिटोरियम में एकल एवं समूह सुगम संगीत की गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आयोजन की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने किया गया। उन्होंने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निर्णायक मंडल में डॉ मन्नू यादव, प्रोफेसर सीमा वर्मा, प्रोफेसर रेवती साकलकर, आशीष मिश्रा एवं डॉक्टर विजय कपूर जी शामिल थे, जिन्होंने अंक प्रदान कर विजेता एवं उपविजेता का निर्णय किया।
विजेता प्रतिभागियों को मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने प्रतिभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 10 से 18 आयु वर्ग के सुगम संगीत समूह में सिल्वर ग्रोव विद्यालय की छात्राओं को प्रथम स्थान, पोद्दार विद्यालय के छात्रों को द्वितीय स्थान, आशीष सोनकर ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 10 से 18 आयु वर्ग की सुगम संगीत एकल में लकी सिंह को प्रथम स्थान ,सेजल ठाकुर को द्वितीय स्थान ,तथा शांभवी दुबे को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ 18 से 40 आयु वर्ग के सुगम संगीत एकल में तनुश्री मिश्रा को प्रथम स्थान, रिंकी पटेल को द्वितीय स्थान ,शशि दुबे को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।40 से ऊपर आयु वर्ग के एकल सुगम संगीत प्रतियोगिता में रंजना गिरि को प्रथम स्थान , मंगला प्रसाद तथा योगेंद्र सिंह को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा पूनम अग्रहरि को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में अपने उद्बोधन भाषण में मंत्री जी द्वारा समस्त प्रतिभागियों को स्वयं खुद की संगीत के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाने का आह्वान किया एवं संगीत की समस्त विधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा किया । उक्त कार्यक्रम में 114 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। उक्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अपर आयुक्त राजीव राय, शशिकांत श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी, निधि वाजपेई परियोजना अधिकारी डूडा, अरविंद सिंह भाई जी, चंद्रमणि पांडेय अन्य गणमान्य के साथ 250 से अधिक दर्शकों की उपस्थित आडिटोरियम में रही।