वाराणसी। आसभैरो स्थित अग्रवाल भवन में श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय श्रीगणेश उत्सव समारोह में बुधवार को मेहंदी प्रतियोगिता,व कौन बनेगा लखपति (प्रश्न मंच) का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आंकाक्षा त्रिवेदी,प्रियदर्शिनी, निर्णायक वर्षा प्रधान रही।
मेंहदी प्रतियोगिता में स्नेहा कुमारी बिंद , कौन बनेगा लखपति (प्रश्न मंच) में तेजस कुमार सिंह ने विशेष स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ,निर्णायक, कार्यक्रम संयोजक चक्रवर्ती विजय नावड़ ने अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र दिया।