वाराणसी। डीएवी पीजी कॉलेज के प्लेसमेंट एवं करियर गाइडेंस कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार को इन्वेस्टमेंट अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। ऑनलाइन आयोजित इस कार्यक्रम में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एकेडमी, मुंबई के एक्सपर्ट द्वारा विद्यार्थियों को निवेश सहित अन्य प्रावधानों के विषय मे विस्तार से अवगत कराया गया। मुख्य वक्ता जे.सुधाकरण ने बताया कि शेयर बाजार में इक्विटी में जोखिम के साथ साथ लाभ की भी संभावना अधिक रहती है परंतु उसमें निवेश से पूर्व सावधानी बरतनी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के लिए सुरक्षित साधन है, इसमें निवेश से बचत को प्रोत्साहन मिलता है साथ ही महंगाई दर पर भी प्रभाव डालता है। उन्होंने म्यूच्यूअल फण्ड के विभिन्न योजनाओं पर सविस्तार से प्रकाश डाला। इसके अलावा फाइनेंसियल साक्षरता, स्किल आदि के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी मिली। वक्ताओं का स्वागत कमेटी के संयोजक डॉ. विजय नाथ दुबे ने किया। संचालन डॉ. श्रुति अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. राहुल, डॉ. इंद्रजीत मिश्रा, डॉ. संजय शाह, डॉ. अखिलेन्द्र कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 200 विद्यार्थी ऑनलाइन जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *