वाराणसी। गोल्डेन इण्डिया पब्लिक स्कूल नरोत्तम पुर तथा सिटी ब्रांच सामने घाट विद्यालय के सभागार में शिक्षक व छात्रों ने 9 वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग आसन किया।
नरोत्तम पुर एवम् सामने घाट के शिक्षक व छात्रों ने योग के विभिन्न आसान को करके उपस्थित जन का मनमोह लिया।
गोल्डेन इण्डिया पब्लिक स्कूल के निदेशक डा विनोद चतुर्वेदी ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व, प्राचीनता के बारे विस्तार से प्रकाश डाला। प्रतिदिन नियमित योग करने का आवाहन किया।
गोल्डेन इण्डिया पब्लिक स्कूल की प्राचार्य श्रीमती ममता शर्मा ने योगासन के विभिन्न विद्या के बारे में शिक्षकों व छात्रों से चर्चा की, तथा छात्रों व शिक्षकों के साथ योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर एडमिन मैनेजर स्वत्रंत कश्यप, कोआडिनेटर सौरभ चतुर्वेदी, श्रीमती रीना घोष, सौम्या मौर्या, रेनू यादव, सीमा यादव, साक्षी सिंह, जागृति सिंह, तुलसी सेठ, आकृति, सुप्रिया, श्रध्दा, प्रभावती, मंजुलता, राजाज्ञा पाण्डेय, श्रीकांत तिवारी, उमेश, अनुराग, आलोक, शिशिर, आशुतोष, देवेंद्र गुप्ता, एम के सिंह, लाल ब्रत, विनित सहित अनेक गणमान्य शामिल रहे।