वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें कृषि विभाग के साथ-साथ सिंचाई, यू०पी० नेडा, लघु सिंचाई, सहकारिता मस्त्य, उद्यान, नलकूप विद्युत पशुपालन, कृषि विपणन, मण्डी समिति, दुग्ध विकास अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं जनपद के कृषकों द्वारा सहभागिता किया गया।

किसान दिवस पर सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अपने विभागीय योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए उनकी समस्याओं का निदान यथासंभव किया गया। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने के सम्बन्ध में बताया गया कि हर घर किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने का अभियान चल रहा है। किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने हेतु कृषकों द्वारा निम्न दस्तावेज यथा-आधार कार्ड, खतौनी, बैंक पास बुक की कापी बैंक के समक्ष प्रस्तुत करना होगा तथा एक लाख साठ हजार तक के लोन हेतु किसी भी प्रकार की भूमि के बंधक की आवश्यकता नहीं है। साथ किसानों से अपेक्षा की गयी कि जिन किसानों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के अन्तर्गत लोन लिया गया है, उसे हर साल जमा करके नवीनीकरण कराने पर व्याज में छूट का लाभ प्राप्त कर सकते है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा जिन कृषकों को नहीं आया है, वे अपने-अपने बैंक में जाकर अंगूठा लगाकर अपने खाते का सत्यापन करा लें। विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि 8 नम्वबर से 31 दिसम्बर तक ओ०टी०एस० लागू हुआ है, जिन किसानों का बिजली बिल जमा हेतु शेष हैं वे पहले आओ ज्यादा छूट पाओं के आधार पर अपना पंजीकरण कराकर लाभ प्राप्त कर सकते है। साथ ही बताया गया कि जिन किसानों के पास ट्यूबेल पर मोटर लगाई है वे उसमें मोटर में कैपसिटर बैक लगाकर 15 प्रतिशत बिजली की बचत कर सकते हैं। ट्यूबेल पर 31 दिसम्बर तक बकाया बिल जमा करने हेतु छूट मिलेगी। यू०पी०नेडा द्वारा पी०एम०कुसुम सी-1 योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि 3 एच०पी० पर कुल लागत रू०- 265439 के सापेक्ष रू0-26544,5 एच०पी०पर कुल लागत रू0-426750 के सापेक्ष रू०-42675 एवं 7.5 एच०पी० पर कुल लागत के सापेक्ष रू0-623909 के सापेक्ष रू0-62391 के सोलर ग्रिड पर अनुदान के पश्चात कृषकों द्वारा देय होगा। उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु वेबसाइट www.upneda.org.in पर विकसित पोर्टल www.upnedakusumcl.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसके लिए कृषकों के यहाँ नया मीटर लगाया जाएगा, जिससे वे बिजली का उत्पादन करके लाभ अधिक से अधिक प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही बताया गया कि 1 किलो वॉट से प्रति दिन 5 यूनिट बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि केला, कटहल, गोभी बैंगन प्याज की बीज अनुदान पर दिए जा रहे है। साथ ही गेंदे व अन्य फूलों की खेती को बढ़ावा दिए जाने हेतु एक समिनार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 25 स्वंय सहायता समूह की महिलाएं, 15 एफ०पी०ओ० एवं 10 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया जाएग। वर्तमान समय में प्रधानमंत्री सिंचाई एवं जल संरक्षण, ड्रिप सिंचाई एवं मिनी स्प्रिंकलर सिंचाई योजना चल रही है जिन किसानों को उक्त योजना लाभ प्राप्त करना वे विभाग से सम्पर्क कर लाभान्वित हो सकते हैं। दुग्ध विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन एवं मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजनान्तर्गत प्रगतिशील पशुपालको को उन्नत नश्ल की स्वदेशी गायों पर प्रोत्साहन दी जा रही है। जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर विभिन्न प्रजातियों के गेहॅू के बीज उपलब्ध हैं, जो 50 प्रतिशत अनुदान की दर पर देय है। साथ ही नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का प्रदर्शन प्रत्येक ब्लाक में 5 किसानों के यहाँ ड्रोन के माध्यम से कराया जाएगा। जिसपर उप कृषि

निदेशक द्वारा समस्त सहायक विकास अधिकारी (कृषि) को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक विकास खण्डों से 5-5 कृषकों के नाम उपलब्ध कराए जाए। कृषि विपणन अधिकारी द्वारा बताया गया कि 3 से 4 टन गेंदे का फूल का निर्यात किया गया है साथ ही निर्यात अन्मुख क्लटर को अतिरिक्त प्रोत्साहन हेतु प्रथम क्लस्टर क्षेत्र 50 से 100 हे0 (कृषि भूमि विकास खण्ड की सीमान्तर्गत हो) को 5 वर्षों में रू0-10 लाख एवं प्रत्येक 50 हे0 क्लस्टर का क्षेत्रफल बढ़ने पर धनराशि रू0 6 लाख की बढ़ोत्तरी अनुमन्य प्रथम वर्ष में 40 प्रतिशत एवं उसके पश्चात 15 प्रतिशत प्रति वर्ष आगामी 4 वर्षों तक निर्यात होने पर दिया जाएगा। साथ कुल उत्पादन का न्यूनतम 30 प्रतिशत मात्रा में निर्यात कराना अनिवार्य है। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने उपस्थित कृषकों से अपेक्षा की, कि सम्बन्धित विभाग द्वारा दी गई जानकारी का प्रचार-प्रसार अपने क्षेत्र में करते हुए योजनाओं को लाभ प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *