वाराणसी। उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन के प्रबंध निदेशक/नोडल अधिकारी वाराणसी मंडल श्रीकान्त गोस्वामी द्वारा जनपद जौनपुर में खाद्य विभाग के केन्द्र जलालपुर में निरीक्षण किया गया केन्द्र पर प्रमोद सिंह ग्राम रेहड़ी की धान तौल हो रही थी, केन्द्र पर 09 किसानों से 593.20 कुं० खरीद हो चुकी है एवं 04 किसानों का भुगतान हो चुका है। केन्द्र प्रभारी एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जौनपुर को निर्देशित किया गया कि किसानों का निर्धारित समयावधि में भुगतान कराया जाए।

जनपद वाराणसी में पी०सी०एफ० के फूलपुर केन्द्र का निरीक्षण किया गया। केन्द्र पर मौके पर पत्तु यादव ग्रा० पिण्डरा से धान तौल हो रही थी। केन्द्र पर अभी तक 08 किसानों से 404.00 कुं० धान खरीद हुई है, जिसके सापेक्ष किसानों को भुगतान नहीं किया गया है। जिला प्रबन्धक, पी0सी0एफ0 को निर्देशित किया कि निर्धारित समयावधि में किसानों को भुगतान कराया जाए। तत्पश्चात उन्होंने सर्किट हाउस सभागार में धान क्रय के प्रगति की समीक्षा की। बताया गया कि मण्डल में अभी तक कुल 508 क्रय केन्द्र खोले गये है तथा जनपद वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर में धान खरीद आरम्भ हो चुकी है। अभी तक 506 किसानों से 3631.65 मी0टन धान खरीद हो चुकी है, जिसके सापेक्ष 280.93 लाख का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 कोआपरेटिव यूनियन (यूपी पीसीयू)/नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि समस्त क्रय केन्द्रों पर आवश्यक समस्त व्यवस्थाएँ पूर्ण करते हुए कृषकों की सुख-सुविधा का ध्यान रखेत हुए कृषकों का धान क्रय किया जाए तथा निर्धारित समयावधि (72 घण्टे) में कृषकों का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। यह भी निर्देश दिये गये जनपदों में सभी एजेन्सियों के सभी क्रय केन्द्रों पर खरीद प्रारम्भ करा दिया जाए। साथ ही जनपद जौनपुर में मक्का खरीद हेतु एवं जनपद वाराणसी, चन्दौली, गाजीपुर, जौनपुर में बाजरा खरीद हेतु एवं जनपद वाराणसी, जौनपुर एवं ग्रजीपुर में ज्वार खरीद हेतु किसान अधिक से अधिक क्रय केन्द्रों पर अपनी उपज बेचा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *