तरना। उदय प्रताप कॉलेज का 114 वां संस्थापन समारोह राजर्षि सभागार में मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता उदय प्रताप शिक्षा समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति डी. पी. सिंह ने किया तथा मुख्य अतिथि नैक के पूर्व निदेशक तथा उदय प्रताप शिक्षा समिति के सदस्य प्रोफेसर ए. एन. राय थे। प्रोफेसर ए. एन. राय ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि शिक्षा किसी भी देश का एक ऐसा क्षेत्र है जो व्यक्ति और समाज के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। लेकिन विडंबना यह है कि हमारे यहां सरकारी नीतियां बनाते समय शिक्षा की गंभीर उपेक्षा कर दी जाती है। 

समारोह की अध्यक्षता करते हुए उदय प्रताप शिक्षा समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति डी. पी. सिंह ने शिक्षक विधायक डॉ. चेतनारायण सिंह द्वारा छात्रावास पुनः खोलने के सवाल पर कहा कि छात्रावास खोलने से अगर अनुशासनहीनता नहीं बढ़ती तो हम इस संबंध में विचार करेंगे। छात्रों के हित में हम जितना कर सकते हैं, जरुर करेंगे। न्यायमूर्ति डी. पी. सिंह ने यह भी कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जो मौलिक और उपयोगी बदलाव हो रहे हैं , हम प्रयास करेंगे कि उसका इस्तेमाल सबके हित में कैसे किया जाए। समारोह में उदय प्रताप शिक्षा समिति के सचिव न्यायमूर्ति एस. के. सिंह उदय प्रताप शिक्षा समिति द्वारा संचालित पांचों इकाइयों का प्रगति विवरण प्रस्तुत किया । उन्होंने कहा कि शिक्षा का मूल है विद्यार्थी के भीतर विनम्रता को उत्पन्न करना , क्योंकि विनम्रता के अभाव में शिक्षा का कोई मूल्य नहीं है। साथ ही इस शिक्षा की सामाजिक उपयोगिता सुनिश्चित होनी चाहिए। सचिव महोदय ने रानी मुरार कुमारी बालिका विद्यालय और आर. एस. एम. टी. में प्रबंधकीय व्यवस्था के अन्तर्गत कार्यरत कर्मचारियों की 10 प्रतिशत वेतन-वृद्धि की घोषणा की। समारोह में अवकाश प्राप्त शिक्षकों का सम्मान किया गया। कुलगीत उदय प्रताप पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा तथा स्वागत गीत रानी मुरार कुमारी बालिका इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वागत प्राचार्य प्रो धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया। धन्यवाद उदय प्रताप इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. रमेश प्रताप सिंह ने किया। संचालन प्रो प्रज्ञापारमिता और डॉ. अंकिता मिश्रा ने किया। इस अवसर पर अंतर संकाय सांस्कृतिक प्रतियोगिता की चैंपियन ट्रॉफी कृषि संकाय को प्रदान की गई तथ सांस्कृतिक कार्यक्रम रानी मुरार कुमारी बालिका इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *