विजेता एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कृत व प्रमाण पत्र वितरण 

 

वाराणसी। विश्व धरोहर सप्ताह (19-25 नवम्बर, 2023 ) का समापन गुरुधाम मन्दिर परिसर में आयोजित किया गया। सप्ताह के अन्तर्गत अपनी विरासतों को सुरक्षित, संरक्षित करने हेतु विविध प्रकार के कार्यक्रम शहर के विभिन्न स्कूलों, कालेजों में

कराये गये। इसके अन्तर्गत सप्ताहपर्यंत छायाचित्र, चित्रकला तथा वाराणसी के अभिलेखीय साक्ष्यों की प्रदर्शनी लगाई गयी। गुरुधाम, सनबीम कालेज, वरूणा, लिटिल फ्लावर स्कूल, नगवाँ तथा सनबीम सनसिटी, करसड़ा में क्रमशः प्रदर्शनी, संगोष्ठी, मृदपात्र एवं मुखौटा निर्माण कार्यशाला, चित्रकला प्रतियोगिता, गंगा कथा फिल्म पर आधारित संभाषण प्रतियोगिता, सर्च माई हेरिटेज पर आधारित पोस्टर एवं आलेख प्रतियोगिता, स्मारक भ्रमण एवं संग्रहालय भ्रमण कार्यक्रम आदि का आयोजन किया गया।

सम्पूर्ण आयोजन में वाराणसी के विभिन्न स्कूलों/कालेजों/महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों के लगभग 1000 विद्यार्थियों ने प्रत्यक्ष रूप से प्रतिभाग किया तथा 1000 से अधिक विद्यार्थियों एवं सामान्य

जनों ने प्रदर्शनी आदि का अवलोकन किया। समापन समारोह में विजेता एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार एव प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। समापन समारोह में शनिवार को मुख्य अतिथि पद्मश्री पं० शिवनाथ मिश्र जी ने विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा मूर्त विरासतों के साथ-साथ अमूर्त विरासतों विशेषकर सांगितिक विरासतों को संरक्षित करने हेतु ऐसे आयोजन कराये जाने की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नई दिल्ली के प्रो० ओजेश प्रताव सिंह के द्वारा शास्त्रीय गायन हुआ। अतिथियों का स्वागत डॉ० सुभाष चन्द्र यादव, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री अशोक कपूर, संयोजक इन्टैक, अध्याय तथा संचालन प्रशांत राय, स्वतंत्र कलाकार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अदिती गुलाटी, निर्मल जोशी, अनिल केशरी, अशोक जायसवाल, अनुराधा रतूडी, अनिल नागर, बलराम यादव, कुमार आनन्द पाल, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, अमित कुमार, सोहन मौर्या, मिथुन पासवान, सरस्वती देवी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *