वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने शनिवार को सारनाथ के संपूर्ण विकास कार्य योजना के अंतर्गत वीडीए, प्रु टुअर व पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का मौके पर निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि योजना अंतर्गत जो भी कार्य कराए जाएं वह मानक के अनुरूप उच्च गुणवत्ता के हो। उन्होंने सभी कार्यों को समय से पूर्ण कराए जाने पर विशेष जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान मंत्री रविंद्र जायसवाल ने निर्देशित करते हुए कहा कि सीवर, सड़क, पेयजल पाइप लाइन व लाइट में आमजन की शिकायत पर सड़कों को वॉल टू वॉल बनाया जाय। सीवर व पेयजल से कोई भी परिवार वंचित न रह पाए, साथ ही महिला व पुरुष शौचलय व कूड़ा घर को ऐसा बनाया जाय की लोगों को आगे परेशानी न हो। इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य स्वीकृत प्रोजेक्ट के अनुरूप ही होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान सारनाथ मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह, राजर्षी मंडल अध्यक्ष रतन मौर्या, बल्ली गुरु, पार्षद अभय पांडेय,जितेंद्र कुशवाहा व राजेंद्र मौर्या, तथा संजय सिंह, अरविंद जायसवाल अभिषेक सिंह तथा वीoडीoएo, प्रू पुअर व पर्यटन विभाग के अधकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *