वाराणसी। हरहुआ ब्लॉक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम की टीम एनेमिया मुक्त काशी के तहत बुधवार को आरबीएसके की टीम रॉजकीय हाई स्कूल चक्का के पंजीकृत 139 बच्चो में एनेमिया के 12 बच्चे मिले। हीमोग्लोबिन की जांच में 10 ग्राम से कम पाँच बच्चे और 10 ग्राम और 11 ग्राम के बीच 4 बच्चे मिले। सभी को एक माह की दवा दी गई और हरी साग,सब्ज़ी खाने की सलाह दी गयी। है।‌ अमर शहीद इण्टर कॉलेज आयर में पंजीकृत 720 बच्चो की स्कीनिंग में 40 बच्चे एनीमिया के मिला। सभी का हीमोग्लोबिन की जांच हुई। 10 ग्राम से ऊपर 11 ग्राम के अंदर 14 बच्चे 10 ग्राम के अंदर और 7 ग्राम के उपर 19 बच्चे मिले। जब कि एक आकांक्षा, मां का नाम लालमणि कक्षा नौ 9 को हीमोग्लोबिन 6.7 ग्राम था। इसको खून की ज्यादा कमी थी। सभी को नोडल मेडिकल ऑफिसर डॉ.अब्दुल जावेद ने एक एक महीने की दवा दी। केचुए की भी एक गोली रात में खाने को दिया गया।सभी बच्चो को दवा एक टिकिया रोज खानी है और डॉ. जावेद ने सभी को हरी साग, सब्ज़ी, गाजर, चुकंदर आदि खाने की सलाह दी। टीम में डॉ. शैलेन्द्र कुमार डॉ. अरविंद कुमार विनोद कुमार और रंजना कुमारी आदि थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *