वाराणसी। उदय प्रताप इण्टर कालेज के पूर्व छात्र और अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी राजीव मिश्रा काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। जिनका 22जून को निधन हो जाने से यूपी कालेज मे शोक है। वर्ष 1997 में जूनियर के स्टार खिलाड़ी ये और मैन ऑफ द टूर्नामेन्ट हुए, साथ ही साथ वर्ष 1998 में सीनियर विश्वकप टीम के सदस्य भी थे। इनके द्वारा पाकिस्तान और जर्मनी सीरीज भी खेली गयी। वर्ष 1989 में राजीव ने यूपी कालेज में प्रवेश लिया। इनके कोच प्रेम शंकर शुक्ला रहे। कालेज मे इन्होने 3 वर्ष तक प्रशिक्षण प्राप्त किया। इनका चयन एयर इण्डिया दिल्ली में हुआ जहाँ कार्यरत रहते हुए उनका चयन भारतीय हॉकी टीम में हुआ,साथ ही साथ उत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के वाराणसी कैण्ट स्टेशन पर मुख्य टिकट निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। यूपी कालेज के खेल मैदान पर में आयोजित शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा में प्रधानाचार्य डॉ. रमेश प्रताप सिंह, ओलंपियन ललित कुमार उपाध्याय, सतीश नारायण सिंह, प्रतीक श्रीवास्तव, पंकज सिंह, धीरेन्द्र सिंह,चन्दन सिंह, अमित उपाध्याय,अम्बिका सिंह, आनन्द शंकर पाठक, रविकान्त सिंह, हॉकी प्रशिक्षण शशिकान्त सिंह, बास्केट बाल प्रशिक्षक विवेक श्रीवास्तव एवं एथेलेटिक प्रशिक्षक राम ललित, फूटबाल प्रशिक्षक अभिषेक रावत, आशुतोष सिंह, कार्तिक राम, और मुकेश पाण्डेय एवं अन्य क्रीडा प्रेमी उपस्थित थे।