वाराणसी। प्रमुख समाजसेवी, काशीरत्न रामदुलारे सर्राफ (75)का बुधवार की रात्रि में महमूरगंज स्थित अस्पताल में हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। रामदुलारे सर्राफ का शवयात्रा बुलानाला स्थित आवास से गुरुवार को मणिकर्णिका घाट पहुंचा। उनके पुत्र गणेश सोनी ने मुखाग्नि दी।प्रमुख समाजसेवी रामदुलारे सर्राफ के चार पुत्र हैं।
रामदुलारे सर्राफ के निधन पर डा कैलाश सिंह विकास, अर्जुन सिंह, गणेश सोनी नीरज सोनी, रोहित सोनी, आमोद सोनी, ध्रुव जी सोनी,प्रभु जी सोनी,अभय प्रकाश, शैलेश वर्मा, रघुनाथ सोनी अमर सोनी, शुभम् सोनी, अमित सोनी, आशीष सोनी, ऋषि सोनी, उज्जवल वर्मा, सत्यनारायण सेठ,अनुज गौतम,बंटी, शिवशंकर सेठ, दिलीप सिंह बंटी, घनश्याम सेठ, राकेश वर्मा, मुरली मनोहर सिंह, ने शोक व्यक्त किया।