
वाराणसी। अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में स्नातक कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र जमा करने अंतिम तिथि 30 जून है। जिन छात्राओं ने बीए बीएससी बीकॉम में प्रवेश के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके लिए यह अंतिम मौका है। बिना विलम्ब शुल्क के आवेदन पत्र भरने हेतु अभी दो दिन शेष है। विलम्ब शुल्क के साथ 15 जुलाई तक आवेदन पत्र ऑनलाइन/ऑफलाइन सबमिट किया जा सकता है। प्रबंधक डॉ मधु अग्रवाल के अनुसार नये सत्र से छात्राओं के लिए दो रोजगार परक कोर्स बी.वॉक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी तथा बी . वॉक बैंकिंग एवं फाइनेंस तीन वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रम के लिए महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ से अनुमति मिल चुकी है। दोनों कोर्स में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्राएँ अब प्रवेश आवेदन पत्र भर कर कार्यालय में जमा कर सकती हैं।
