रिपोर्ट प्रकाश आचार्य
वाराणसी। मैदागिन पर अय्यप्पा श्री कैफे का आज विधिवत परंपरागत तरीके से उद्घाटन हुआ।
उद्घाटन वी वी शास्त्री (अध्यक्ष काशी तेलगु समिति) ने किया।
ज्योतिषाचार्य पंडित प्रकाश मिश्र वैदिक परंपरा से मंत्रोच्चार कर उद्घाटन सम्पन्न कराया।
अय्यप्पा श्री कैफे में दक्षिण भारत व्यंजन मिलेगा।