
वाराणसी। डीएवी पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान मे बुधवार को ‘इकाॅन क्विज’ का आयोजन किया गया। क्विज का उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को तैयार करना है। क्विज में 32 विद्यार्थियों ने चार चार के समूह मे कुल आठ समूह बनाकर अर्थशास्त्र विषय के समसामयिक और भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रश्नों का समाधान ऑब्जेक्टिव टाइप माध्यम से दिया। विभागाध्यक्ष प्रो.अनूप कुमार मिश्र ने विद्यार्थीयो को शुभकामनायें देते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफलता हेतु सतत और लक्ष्य केंद्रित अध्ययन करने की सलाह दी।
कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. शालिनी सिँह के साथ डाॅ.पारुल जैन, डॉ. आहुति सिँह, चंद्रा अग्रवाल और अंशुमान सिह ने सहयोग किया।
