
वाराणसी।22 जनवरी को अयोध्या में नव निर्मित प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर नवापुरा (दारानगर) स्थित नवदुर्गा मनोकामना सिद्ध मंदिर में श्रीराम उत्सव मनाया जाएगा। जिसके तहत मंदिर में 22 जनवरी2024 को भव्य श्रृ्ंगार के साथ सायं 5 बजे से दीपोत्सव व श्रीराम की सामूहिक महाआरती की जाएगी। तदोपरांत भक्तों में प्रसाद वितरित किया जाएगा। मंदिर समिति द्वारा सभी रामभक्तों से आरती हेतु आरती की थाली के साथ इस आनन्दोत्सव में शामिल होने का आह्वान किया गया है।
यह जानकारी संयोजक रविशंकर सिंह ने दी है।
