वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय एमओयू क्रियान्वयन समिति की बैठक गुरुवार को जिला राइफल क्लब सभागार में हुई। निवेशकों से संबंधित 23 प्रकरणों की चर्चा की गई तथा संबंधित विभागों जैसे वीडीए, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राजस्व विभाग, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग एवं बैंक को समयबद्ध निस्तारण हेतु कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता नहीं होनी चाहिए।

बैठक में प्रमुखता से निवेशक पूरन कुमार सिन्हा, अमित सिंह, अभिषेक अग्रवाल, सर्वेश अग्रवाल, पीयूष शर्मा, इंद्रेश कुमार तथा मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, उपजिलाधिकारी पिंडरा, उपजिलाधिकारी राजातालाब, उपायुक्त उद्योग, उद्यमी मित्र, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उत्तर प्रदेश, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन खनन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, पर्यटन विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *