
वाराणसी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियन्ता (वितरण) अनूप कुमार वर्मा ने बताया कि रामनगर इडस्ट्रियल एरिया के फेज-01 एवं फेज-02 का विकास यूपीसीडा के द्वारा किया गया है, जिसमें कालान्तर में अनेक उद्योग स्थापित होने के कारण रामनगर इडस्ट्रियल एरिया के फेज-01 एवं 02 जिनकी क्षमता क्रमश: 5×10 एमवीए एवं 1×10 एमवीए है, का पूर्ण क्षमता का उपयोग हो रहा हैं।
उन्होंने बताया कि नये उद्योगों को विद्युत संयोजन प्रदान करने के लिए उपकेन्द्र की क्षमता वृद्धि के लिए रामनगर फेज-1 एवं फेज-2 के विकासकर्ता यूपीसीडा से पत्राचार किया गया था, किन्तु उनके द्वारा असमर्थता व्यक्त की गयी। इस विषय को समय-समय पर उद्योग बन्धु की बैठक में भी रखा गया। उन्होंने बताया कि रामनगर फेज-1 में नये विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना एवं रामनगर फेज-2 में उपकेन्द्र क्षमतावृद्धि करने के लिए संयुक्त निदेशक, औद्योगिक विकास के माध्यम से रामनगर फेज-1 के लिए 4.16 करोड़ एवं रामनगर फेज-2 के लिए 2.65 करोड़ के बजट के आवंटन हेतु निवेदन किया गया हैं। जिसमें से रू04.16 करोड़ के बजट आवंटन हेतु आयुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा आयुक्त, औद्योगिक विकास को भेजा गया है। बजट आवंटन के उपरान्त कार्य कराया जायेगा। रामनगर फेज-2 हेतु भी संयुक्त निदेशक, औद्योगिक विकास से निवेदन किया गया है।
